संदेश
गोंडा का नाम जेहन में आते ही हमारा ध्यान अनायाश ही लगसमा इंटर कॉलेज, गोंडा की ओर खिंचा चला जाता है लगसमा इंटर कॉलेज और गोंडा एक दूसरे में इस प्रकार अंतरसमाहित हो चुके हैं कि उन्हें अलग करके देखना दुष्कर कार्य सा प्रतीत होता है किसी भी शिक्षण संस्थान के बहुमुखी विकास के लिय शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकीय व्यवस्था में अच्छा तालमेल होना अति आवश्यक है बिना तालमेल के बहुमुखी विकास तो क्या, दिन प्रतिदिन के कार्य भी नहीं हो सकते है I
प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करते हुए लगभग पिछले पांच वर्षो में मैने इस दिशा में बहुत प्रयास किया है, परन्तु अभी तक मैंने जो सफलता प्राप्त की है, उससे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हू तथा छात्र एवं छात्राओं के अच्छे भविष्य के लिये अनवरत प्रयासरत हूँ I प्रधानाचार्य के पद पर आसीन होते समय विधालय को ऊंचाईयो पर ले जाने के लिए मेरे कुछ सपने थे, जिनको साकार करने का प्रयास कर रहा हूँ I समाज के स्वच्छ व निष्पक्ष मन वाले व्यक्ति ऐसा महसूस भी कर रहे हैं मुझे प्रसन्नता हैं कि संघर्ष के इस दोर में विधालय के सुयोग्य एवं उर्जावान प्रबन्धक चौधरी नरेन्द्र सिंह जी, विधालय से अति लगाव रखने वाले कर्मठ शिक्षको , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं समाजसेवियों का पूर्ण सहयोग मुझे मिला हैं, और अनवरत मिलता रहेगा I अंत मै विधार्थीयों को शुभकामनाएँ देता हूँ कि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बनायें तथा विधालय का नाम रोशन करें I